औरंगाबाद (ग्रामीण) : आज शुक्रवार को औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कराया जायेगा. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है. मतदाता भी अपने अधिकार का उपयोग करने के लिए लालायित हैं. इधर, प्रत्याशियों की धड़कने भी बढ़ चुकी है.
शुक्रवार को मतदान होने से पहले गुरुवार को प्रत्याशियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा. अधिकतर प्रत्याशियों ने मतदाताओं से मिलने से पहले ईश्वर के दरबार में हाजिरी लगायी. किसी ने देवी का दर्शन किया, तो किसी ने अपने गुरु को याद किया. गोह विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे संजीत शर्मा ने गुरुवार की सुबह मां काली के मंदिर में जाकर दर्शन व पूजन किया. प्रत्याशी ने माथा टेक कर ईश्वर से आशीर्वाद लिया.
उन्होंने कहा कि ईश्वर से बड़ा कोई नहीं. मनुष्य कर्म करता है, फल ईश्वर ही देते हैं. औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे संजीत चौरसिया ने देव सूर्य मंदिर में पूजा की. बसपा प्रत्याशी कौशल कुमार सिंह ने कुंडा वाली मां का दर्शन व पूजन किया. नवीनगर से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह, बसपा प्रत्याशी मंजु देवी ने भी देवताओं के दर्शन किये. लगभग सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में जाकर भगवान से आशीर्वाद मांगा.