नवीनगर (औरंगाबाद) : लोकतंत्र के महापर्व नवीनगर विधानसभा में खड़े 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज इवीएम में बंद हो जायेगा और यह चुनाव बिहार के भविष्य को तय करेगा. अपनी-अपनी जीत के लिए सभी प्रत्याशी जी तोड़ मेहनत की. किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रत्याशी के साथ-साथ उनके समर्थक भी पुरजोर कोशिश में लगे रहे. मतदाताओं को तरह-तरह के वादे के साथ रिझाने की भी कोशिश की गयी और यह कार्य सुबह से लेकर देर रात तक जारी रहा. साथ ही प्रत्याशियों को एक दूसरे पार्टी से भीतरघात करने का भी डर सता रहा है.
एनडीए से भाजपा प्रत्याशी के रूप में गोपाल नारायण सिंह, महागंठबंधन से जदयू प्रत्याशी के रूप में वीरेंद्र सिंह, लोजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे विजय कुमार उर्फ डब्ल्यू सिंह व बहुजन समाज पार्टी से मंजु सिंह सहित अन्य प्रत्याशी एक-दूसरे को मात देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.