Advertisement
प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. यहां का समीकरण हर दिन बनते-बिगड़ते नजर आ रहे हैं. प्रचार समाप्त होने के बाद जो स्थिति इस विधानसभा की है उसमें कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर, बहुजन समाज पार्टी के कौशल कुमार सिंह, समाजवादी पार्टी के […]
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. यहां का समीकरण हर दिन बनते-बिगड़ते नजर आ रहे हैं. प्रचार समाप्त होने के बाद जो स्थिति इस विधानसभा की है उसमें कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर, बहुजन समाज पार्टी के कौशल कुमार सिंह, समाजवादी पार्टी के रंजन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, भाजपा के रामाधार सिंह व स्वतंत्र प्रत्याशी गौरव अकेला एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
इन पांचों प्रत्याशी एक-दूसरे पर बढ़त बनाने के लिए लगातार देर शाम तक मतदाताओं के संपर्क में रहे. चुनावी सभाओं के बाद रोड शो, मोटरसाइकिल रैली निकाल कर लोगों को अपने ताकत का एहसास भी कराया. अब स्थिति वहां पहुंच गयी है जहां फैसला मतदाता करनेवाले हैं. मतदाताओं के बीच किस प्रत्याशी का कितना प्रभाव है. किसने अपनी बात उन तक पहुंचाने में अधिक सफलता पायी है और मतदाता इस बार किसको चुनते हैं, यह तो 16 अक्तूबर के होने वाले मतदान में ही स्पष्ट हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement