Advertisement
बकाया वेतन के लिए शिक्षकों ने डीइओ का किया घेराव
औरंगाबाद (नगर) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने सोमवार को बकाया वेतन, एरियर व स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति को लेकर डीइओ का घेराव किया. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि दशहरा का पर्व नजदीक है और अभी तक न तो एरियर का लाभ मिला है और न ही लंबित वेतन का […]
औरंगाबाद (नगर) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने सोमवार को बकाया वेतन, एरियर व स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति को लेकर डीइओ का घेराव किया. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि दशहरा का पर्व नजदीक है और अभी तक न तो एरियर का लाभ मिला है और न ही लंबित वेतन का भुगतान किया गया है. आज शिक्षकों को आर्थिक रूप से जूझना पड़ रहा है.
इन सभी समस्याओं को लेकर सोमवार को जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह व जिला सचिव मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता करने पहुंचे. डीइओ कार्यालय से बाहर ही अपने वाहन में बैठे थे कि शिक्षकों ने घेराव कर मांगों को रखा. इस दौरान डीइओ विनोद सिन्हा ने कहा कि अभी तक विभाग द्वारा वेतनमान उपलब्ध नहीं कराया गया है, खातों में पैसे आते ही शिक्षकों को दे दिया जायेगा.
इधर, शिक्षकों ने कहा कि दशहरा से पहले वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो हमलोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस मौके पर बख्तियार फसीह समशी, कैसर नवाब, राजीव यादव, रंजीत कुमार शर्मा, चंद्रदीप राम, मंदीप राम आदि शामिल थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement