औरंगाबाद (ग्रामीण) : जिला जदयू कार्यालय में जिला महासचिव विकास कुमार पांडेय उर्फ बिट्ट की मौत पर शोकसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने की. शोकसभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जिला महासचिव के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया.
दो मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर पूर्व विधायक रेणु देवी, जिला प्रवक्ता तेजेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, नीलमणि कुमार, जहीर अहसन आजाद, प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह, धर्मेद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र चंद्रवंशी, शैलेंद्र कुमार दूबे, डॉ बसंत प्रसाद चंद्रवंशी, मो इरशाद आलम, त्रिपुरारी सिंह, ओंकार नाथ सिंह, मुज्जफर इमाम कुरैशी, अतहर हुसैन,वार्ड पार्षद सतीश कुमार सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि विकास की मौत से पार्टी को क्षति हुई है.