Advertisement
हसपुरा के मनीष सिन्हा ने यूपीएससी में मारी बाजी
औरंगाबाद (कोर्ट). शहर के सर्वोदय नगर मुहल्ला निवासी कुमार मनीष सिन्हा को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में सफलता मिली है. उन्हें 266वां रैंक प्राप्त हुआ है. हसपुरा प्रखंड के खुटहन गांव के मूल निवासी मनीष सिन्हा फिलहाल सेंट्रल एक्साइज मुंबई में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. मनीष की सफलता से घर-परिवार के अलावा […]
औरंगाबाद (कोर्ट). शहर के सर्वोदय नगर मुहल्ला निवासी कुमार मनीष सिन्हा को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में सफलता मिली है. उन्हें 266वां रैंक प्राप्त हुआ है. हसपुरा प्रखंड के खुटहन गांव के मूल निवासी मनीष सिन्हा फिलहाल सेंट्रल एक्साइज मुंबई में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. मनीष की सफलता से घर-परिवार के अलावा पूरे गांव में जश्न का माहौल है.
मनीष सिन्हा ने अपनी सफलता का श्रेय मां मीरा सिन्हा को दिया है. उन्होंने बताया कि उनके मामा सुनील कुमार सिन्हा का भी उनकी सफलता के पीछे काफी योगदान है. सिर से पिता रामप्रवेश प्रसाद सिन्हा का साया उठने के बाद मामा ने मनीष का नामांकन पुरुलिया के सैनिक स्कूल में कराया. शहर के शिशु प्रतियोगिता स्कूल से प्राइमरी शिक्षा हासिल करनेवाले मनीष ने 12वीं की पढ़ाई दिल्ली में की. इसके बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की और दिल्ली में ही एक सॉफ्टवेयर कंपनी में दो साल तक नौकरी की. बीच में उन्होंने रेलवे में भी ऑडिट ऑफिसर के पद पर काम किया. फिलहाल, वह मुंबई सेंट्रल एक्साइज में कार्यरत हैं.
मनीष ने फोन पर बताया कि 2010 में पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेवारी उनकी मां पर आ गयी. इसमें उन्होंने भी सहयोग किया और नौकरी कर ली. लेकिन, उनका अंतिम लक्ष्य आइएएस अधिकारी बनने का था. नौकरी के साथ-साथ उन्होंने पढ़ाई की और उन्हें सफलता मिली. मनीष की सफलता से बहनें नूतन वर्मा, सुमन सिन्हा व भाई रजनीश सिन्हा काफी खुश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement