21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से सफल विद्यार्थी सम्मानित

कुटुंबा (औरंगाबाद): प्रखंड मुख्यालय अंबा के आदित्य पब्लिक हाइस्कूल में मंगलवार को सम्मान समारोह कर मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जयनेंद्र सिंह कुशवाहा व देखरेख संस्था के डायरेक्टर संजय कुमार ने की. स्कूल के डायरेक्टर ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन को सार्थक […]

कुटुंबा (औरंगाबाद): प्रखंड मुख्यालय अंबा के आदित्य पब्लिक हाइस्कूल में मंगलवार को सम्मान समारोह कर मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जयनेंद्र सिंह कुशवाहा व देखरेख संस्था के डायरेक्टर संजय कुमार ने की.

स्कूल के डायरेक्टर ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन को सार्थक बनाता है. इन्हीं उद्देश्यों को लेकर यह विद्यालय काम करती है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के 19 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक में 70 से 80 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किये. जयनेंद्र कुशवाहा ने कहा कि माता-पिता का संस्कार, शिक्षकों का कुशल निर्देशन व बच्चों का परिश्रम का यह परिणाम है कि इतना अच्छा रिजल्ट हुआ है.

संस्था के एक भी छात्र असफल नहीं हुए है. इस मौके पर अविनाश चंदन, सुशील, काजल, जूही, रवि, रोशनी, विवेक, अक्षय, प्रीति, साइस्ता नाज, आशुतोष, शिवंत, प्रीति, निभा, गोल्डी, सीमा, अनुज, विकास व अजीत को सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षक तपेश्वर मेहता, सुरेंद्र मेहता, नरेश मेहता, सुधीर पाठक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें