18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफ्तार अधिक होती तो होता बड़ा हादसा

रफीगंज (औरंगाबाद): गया-मुगलसराय रेलखंड पर स्थित रफीगंज रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन में बेपटरी हुई मालगाड़ी की चार बोगियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. ट्रेन जब वहां से निकल रही थी उस वक्त स्पीड थोड़ी कम थी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शुक्र था कि ट्रेन की गति धीमी थी. अगर गति थोड़ी तेज होती, तो बड़ा […]

रफीगंज (औरंगाबाद): गया-मुगलसराय रेलखंड पर स्थित रफीगंज रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन में बेपटरी हुई मालगाड़ी की चार बोगियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. ट्रेन जब वहां से निकल रही थी उस वक्त स्पीड थोड़ी कम थी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शुक्र था कि ट्रेन की गति धीमी थी. अगर गति थोड़ी तेज होती, तो बड़ा हादसा हो गया होता. रेल अधिकारी ओपी शर्मा ने बताया कि गुलधर से मालगाड़ी आयरन रॉड (लोहे की छड़) लेकर गाजियाबाद जा रही थी.

इसी दौरान बोगी के चक्के में घर्षण से आग लग गयी. जैसे ही ट्रेन रफीगंज रेलवे गुमटी के पास पहुंची गेट मैन संजीव कुमार ने चक्के से निकल रही आग की सूचना रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दी. इसकी जानकारी जब मालगाड़ी के ड्राइवर को हुई, तो रफ्तार कम कर मालगाड़ी को खड़ा करने का प्रयास किया. लेकिन, एक्सल क्लिप टूटने से दुर्घटना हो गयी. इस दुर्घटना में अप लाइन की पटरी भी क्षतिग्रस्त हुई है.

दुर्घटना के बाद स्टेशन प्रबंधक एसके पांडेय ने वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त अप लाइन की मरम्मत की. दुर्घटना की सूचना पाकर एडीआरएम बीआर पल्लवी, इंजीनियर मयंक अग्रवाल व सीनियर डीएन-टू शबीब अहमद सहित कई अधिकारी रफीगंज पहुंचे. एडीआरएम ने बताया कि इस दुर्घटना की वजह से अप लाइन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस व गया-डेहरी पैसेंजर सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें