इस टीकाकरण अभियान में हर हाल में बच्चों को टीकाकरण हेतु माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. वैसे क्षेत्रों में नोबलाइजर को लगाया गया है, जो प्रतिरक्षण से वंचित रहे सारे बच्चों को उन केंद्रों तक लाकर प्रतिरक्षित कराये जाने का कार्य करे. पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि गत वर्ष जिले के 88 प्रतिशत से अधिक बच्चों का टीकाकरण हुआ है. गत वर्ष का लक्ष्य 67 हजार 514 था. जिलाधिकारी ने माइक्रो प्लान का अवलोकन करते हुए उसे सीएस से फिर से बढ़ाने का निर्देश दिया.
उन्होंने वैसे हर बच्चों के माता-पिता से चार माह तक चलने वाले इस अभियान में बच्चों का टीकाकरण कराने की सलाह दी है, जिनका अब तक किसी भी कारण से टीकाकरण नहीं हो पाया है. प्रेसवार्ता में सिविल डॉ परशुराम भारती, एसीएमओ डॉ रामदेव दास, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश सिंह, डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ पूजा त्रिपाठी, डीपीआरओ राजेश कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.