जैसे ही गैमन पुल के समीप पहुंचा कि गैस टैंकर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चंदन जख्मी होकर सड़क पर गिर गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बारुण पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही बारुण थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जा लेते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. वहीं दुर्घटना का अंजाम देने वाला गैस टैंकर को जब्त कर लिया. हालांकि गैस टैंकर का चालक भागने में सफल रहा.