प्रतिनिधि,
औरंगाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव के पास शुक्रवार की सुबह एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से पति-पत्नी की मौत हो गयी, जबकि उनके तीन बच्चे घायल हो गये. मरने वाले दंपति की पहचान भोजपुर जिले के करथ गांव के सुनील कुमार सिंह व उनकी पत्नी संध्या देवी के रूप में हुई है, जबकि घायलों में 14 वर्षीया गुड़िया कुमारी, 12 वर्षीय सचिन कुमार व 10 वर्षीय प्रिंस कुमार हैं.
जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार सिंह अपने परिवार के साथ धनबाद से अपने गांव भोजपुर जिले के करथ लौट रहे थे. टेंगरा गांव के पास निर्माणाधीन सड़क पर कार अनियंत्रित होकर नहर के समीप खाई में पलट गयी. हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास रहे लोगों ने बारुण पुलिस को सूचित किया और घायलों को डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान सुनील कुमार सिंह व उनकी पत्नी संध्या देवी ने दम तोड़ दिया. बच्चों का इलाज चल रहा है. बारुण थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि सुनील कुमार सिंह धनबाद में ही रहते थे. वह पत्नी व बच्चों के साथ गांव लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ.