17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड को थानाध्यक्ष ने पीटा

औरंगाबाद : दाउदनगर थानाध्यक्ष द्वारा थाने में पदस्थापित होमगार्ड कलक्टर सिंह के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इससे संबंधित शिकायत होमगार्ड के जवान ने दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद से की है. होमगार्ड जवान ने कहा है कि 13 मई की दोपहर दीवा गश्ती पर था. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने […]

औरंगाबाद : दाउदनगर थानाध्यक्ष द्वारा थाने में पदस्थापित होमगार्ड कलक्टर सिंह के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.
इससे संबंधित शिकायत होमगार्ड के जवान ने दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद से की है. होमगार्ड जवान ने कहा है कि 13 मई की दोपहर दीवा गश्ती पर था. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बालू लदे ट्रैक्टर को कांटा कराने के लिए भेज दिया. आगे-आगे थाने की जीप जा रही था और पीछे से हम ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे. इसी क्रम में तीन व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आये और बालू को ट्रैक्टर के डाला से गिरा कर कम कर दिया.
जब इसका विरोध किया तो बाइक सवारों ने धमकी दी. इसकी शिकायत पदाधिकारी से की. इसी बीच थाने का चालक राजाराम यादव गाली देते हुए कहा कि तुम बालू गिरा दिये हो. चालक ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष बीच बाजार में आम जनता के सामने लाठी से पिटाई करना शुरू कर दिये.
साथ ही, गाली देते हुए कहा कि तुम्हारी नौकरी खाकर दम लेंगे. यही नहीं ट्रैक्टर चालक ने भी बेरहमी से पिटाई की. इस संबंध में पूछे जाने पर दाउदनगर एसडीपीओ अनवर जावेद ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत होमगार्ड जवान द्वारा की गयी है. इस मामले की जांच की जा रही है, इसमें जो भी दोषी होंगे. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि जो भी आरोप लगाया गया है, वह गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें