मदनपुर (औरंगाबाद) : मदनपुर थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में 23 वर्षीय विवाहिता ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से ऊब कर गले में फांस लगा कर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार की रात की है.
मिली जानकारी के अनुसार, कमलेश चौधरी की पत्नी पूनम देवी शुक्रवार की रात अपने घर का दरवाजा बंद कर सो गयी. शनिवार की सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खुलवाया, तो नहीं खुला. फिर उसे किसी तरह से खोला गया, तो परिजनों ने देखा कि पूनम का शव छत की कड़ी से फंदे के सहारे झूल रहा है.
परिजनों के रोने चिल्लाने की आवाज सुन कर दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे. चौकीदार ने इसकी सूचना मदनपुर पुलिस को दी. इसके बाद मदनपुर थानाध्यक्ष सउद अख्तर दल–बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है. घटना से संबंधित प्राथमिकी मृतका के भाई अवधेश चौधरी, निवासी ममका खैरा, थाना फेसर के बयान पर दर्ज करायी गयी है. उसने बताया है कि उसकी बहन पूनम देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व कमलेश चौधरी से हुई थी. उसे एक भी संतान नहीं हुआ.
घरवाले उसे नि:संतान व बांझ कह कर ताना देते थे. कुछ दिन पूर्व बहनोई ने 60 हजार रुपये मांगे. इस पर जब मैंने असमर्थता जतायी, तो बहन को ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसी से ऊब कर पूनम ने आत्महत्या की है.