23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास : एसडीओ

कुटुंबा(औरंगाबाद) : अंबा जिले की सबसे अच्छी जगह है. यहां के लोगों में सकारात्मक सोच व रचनात्मक कार्य करने की क्षमता है. ये बातें सतबहिनी मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ भीम प्रसाद ने अंबे महोत्सव के उद्घाटन के दौरान कहीं. महोत्सव का उद्घाटन जिप अध्यक्ष रंजू देवी, एसडीओ, सोनेलाल रमण, अंबे महोत्सव समिति […]

कुटुंबा(औरंगाबाद) : अंबा जिले की सबसे अच्छी जगह है. यहां के लोगों में सकारात्मक सोच व रचनात्मक कार्य करने की क्षमता है. ये बातें सतबहिनी मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ भीम प्रसाद ने अंबे महोत्सव के उद्घाटन के दौरान कहीं.
महोत्सव का उद्घाटन जिप अध्यक्ष रंजू देवी, एसडीओ, सोनेलाल रमण, अंबे महोत्सव समिति के अध्यक्ष राम प्रसिद्ध सिंह केसरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री केसरी ने की.
संचालन डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र व वेद प्रकाश तिवारी ने किया. एसडीओ ने कहा कि जिस तरह बोधगया को पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है, उसी तरह औरंगाबाद जिले के सतबहिनी धाम अंबा, देव, कल्प वृक्ष धाम परता व गजनाधाम है. यह क्षेत्र देवी-देवताओं का जोन है.
अंबा को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास करूंगा. इसके लिए प्रचार- प्रसार की जरूरत है. जिप अध्यक्ष रंजू देवी ने कहा कि मां के मंदिर को आधार बना कर यह महोत्सव शुरू किया गया था. उसी का प्रतिफल है कि सरकारी कैलेंडर में इसे शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि अंबे महोत्सव जैसे कार्यक्रम से स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा निखरती है.
कार्यक्रम में ‘नमो तेव्यै महा देव्यै’ पुस्तक का विमोचन किया गया. इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. मौके पर डॉ इंदेश्वर राम, डॉ निरंजन सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, अरविंद पासवान, डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, राम किशोर सिंह व लखराज पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें