18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाने वालों पर करें कार्रवाई : डीएम

औरंगाबाद (नगर) : जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. जिलाधिकारी श्री झा ने सिविल सजर्न डॉ परशुराम भारती को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जो भी अल्ट्रासाउंड चल रहे हैं. […]

औरंगाबाद (नगर) : जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. जिलाधिकारी श्री झा ने सिविल सजर्न डॉ परशुराम भारती को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जो भी अल्ट्रासाउंड चल रहे हैं. उसकी जांच करना सुनिश्चित करें.

साथ ही इसका एक प्रतिवेदन हमें सौंपे. सूचना मिली है कि जिले में गैर कानूनी रूप से कई अल्ट्रासाउंड केंद्र चल रहे हैं. इसे किसी भी स्थित में बरदास्त नहीं किया जायेगा. जो लोग मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज कराएं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि बीआरसी एवं शिक्षा विभाग के कार्यालय में जो ताला बंद है, उसे बीडीओ व संबंधित थानाध्यक्ष के सहयोग से खुलवाना सुनिश्चित करें. शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं. उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि सरकारी विभाग के कार्यालय में ताला बंद है, यह गलत है. कार्यालय जरूर खोलें और पदाधिकारी व कर्मचारी काम करें. यदि फोर्स की जरूरत है तो कार्यालयों में फोर्स की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी. जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गोह में छात्रवृत्ति राशि वितरण करने में अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई है. इसकी जांच स्वयं करें और दोषी लोगों पर कार्रवाई करें. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो राशि विभाग में पड़ी हुई, उसे वंचित लोगों के बीच वितरण करें. डुडा के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि रामाबांध बस स्टैंड व दानी बिगहा बस स्टैंड के निर्माण कार्य में तेजी लायें और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएं. सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि कैंप लगा कर पेंशन की राशि वितरण कराएं

63 पंचायतों में बनेंगे इ-किसान भवन : जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने कहा कि जिले के 63 पंचायतों में ई किसान भवन बनाने की स्वीकृति सरकार द्वारा मिली थी. कुछ जगहों पर जमीन के विवाद के कारण भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था. पर जो विवाद था, वह समाप्त हो गया है. जल्द ही भवन का निर्माण प्रारंभ किया जायेगा.

समाहरणालय व नगर भवन का होगा जीर्णोद्धार : जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी को कहा कि आपके पास 42 लाख रुपया भवन का जीर्णोद्धार करने के लिए आया है. इस पैसे से समाहरणालय व नगर भवन का जीर्णोद्धार कराना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने आगे कहा कि जो पशु चिकित्सालय बन कर तैयार हो गया है, उसे संबंधित विभाग को स्थानांतरण अविलंब करें. साथ ही जहां पर भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, उसे अविलंब पूरा करें. यही नहीं अपने विभाग में ऐसी सुविधा लागू करें कि जिससे पता चल जाये कि कौन भवन कब बन कर तैयार हुआ है और किस विभाग को स्थानांतरण करना है. जो जम्होर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है, उसमें बिजली, वायरिंग का कार्य बाकी है. उसे अविलंब पूरा कराने का निर्देश दिया.
माप-तौल पदाधिकारी को लगायी फटकार: जिलाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक के क्रम में माप-तौल विभाग के पदाधिकारी को जम कर फटकार लगायी. जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में सुधार लायें और जो बिचौलिये आपके कार्यालय में कार्य कराते हैं, उन पर कार्रवाई करें. अन्यथा खुद कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बैठक से संबंधित जानकारी प्रभारी गोपनीय पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकुल ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें