Advertisement
लट्टा में गोलीबारी में दो भाई घायल
औरंगाबाद/रफीगंज : पौथू थाने के लट्टा गांव में सोमवार की सुबह एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद में गोलीबारी हुई. इसमें रामजी शर्मा के 19 वर्षीय बेटे रविरंजन उर्फ संटू और बृज किशोर शर्मा के 20 वर्षीय बेटे प्रिंस कुमार उर्फ गोलू घायल हो गये. संटू को जांघ में और […]
औरंगाबाद/रफीगंज : पौथू थाने के लट्टा गांव में सोमवार की सुबह एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद में गोलीबारी हुई. इसमें रामजी शर्मा के 19 वर्षीय बेटे रविरंजन उर्फ संटू और बृज किशोर शर्मा के 20 वर्षीय बेटे प्रिंस कुमार उर्फ गोलू घायल हो गये.
संटू को जांघ में और गोलू को पेट में गोली लगी. दोनों चचेरे भाइयों को परिजनों ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. इलाज के बाद दोनों की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पौथू थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. उधर, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे गोलू ने बताया कि सोमवार की सुबह उनके घर के पास फसल से संबंधित बंटवारे को लेकर उनके चाचा रामजी शर्मा के साथ पड़ोसी नंद किशोर शर्मा व उनकी पत्नी आरती देवी बहस हो रही थी. इसी दौरान उनके चाचा रामनंदन शर्मा व लालकेशरी देवी आये और नंदकिशोर शर्मा का पक्ष लेते हुए चाचा रामजी शर्मा से भिड़ गये. उनके बीच फंसे चाचा रामजी शर्मा जोर-जोर से शोर मचाने लगे.
गोलू ने बताया कि उनकी आवाज सुन वह और उनका चचेरा भाई संटू वहां पहुंचे और चाचा रामजी शर्मा को उनके चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया. इसी बीच वहां मौजूद आरती देवी व लालकेशरी देवी उन्हें हाथ पकड़ कर खींचने लगी. इसी दौरान चलायी गयी गोली से वह और संटू घायल हो गये.
गोली मारकर दोनों वहां से फरार हो गये. उन्होंने बताया कि मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने उनकी शिकायत से संबंधित आवेदन दिया गया है. उधर, पौथू थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गांव वालों ने करीब साढ़े सात बजे घटना की सूचना दी. पुलिस जब वहां पहुंची, तब तक घायलों को उनके परिजन इलाज के लिए रवाना हो चुके थे. फिलहाल किसी भी पक्ष द्वारा प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है. फिर भी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement