Advertisement
दुकान व घरों में तोड़फोड़ भी
मारपीट में दो महिलाओं सहित तीन जख्मी, आठ लोगों पर प्राथमिकी औरंगाबाद (ग्रामीण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव में दबंगों ने पिछड़े वर्ग के घरों में घुस कर मारपीट की. महिलाओं को नहीं बख्शा. साथ ही, उनके कई घरों के दरवाजे को तोड़ दिया. उनके दुकान में भी तोड़फोड़ की. शनिवार की रात […]
मारपीट में दो महिलाओं सहित तीन जख्मी, आठ लोगों पर प्राथमिकी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव में दबंगों ने पिछड़े वर्ग के घरों में घुस कर मारपीट की. महिलाओं को नहीं बख्शा. साथ ही, उनके कई घरों के दरवाजे को तोड़ दिया. उनके दुकान में भी तोड़फोड़ की. शनिवार की रात मारपीट की घटना में भीमसेन राम, मुन्ना देवी व संजु कुमारी जख्मी हो गयीं. तीनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
जख्मी व उनके परिजन इस मामले को लेकर रविवार की सुबह मुफस्सिल थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष अनंत राम से न्याय की गुहार लगायी. जख्मी मुन्नी देवी के बयान पर मुफस्सिल थाना में धारा 460, 380, 341, 323, 307, 354, 427 भादवि दलित अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें इलाका कुमार सिंह, बिटू कुमार, चंदन कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, विक्रम कुमार, राजू सिंह, विवेक कुमार व रोशन कुमार को आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि छेड़खानी का भी मामला सामने आया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
आरोपितों ने किया इनकार
मंजुराही गांव में मारपीट के आरोपितों ने इस तरह की घटना से साफ इनकार किया है.आरोपितों का कहना है कि किसी के साथ मारपीट नहीं की गयी और न घर तोड़े गये हैं. आपस में ही सभी उलङो हैं और आरोप हमलोगों के ऊपर लगाया है. जमीन कब्जा का मामला भी गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement