Advertisement
तीन घरों से लाखों की लूट
अपराधियों ने भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर देव के दधपा भुइंया बिगहा में मचाया उत्पात गृहस्वामियों को बंधक बना कर खुलवाये घर के दरवाजे औरंगाबाद (ग्रामीण) : देव थाना क्षेत्र के दधपा भुइंया बिगहा गांव में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे हथियारों से लैस अपराधियों ने तीन घरों में जम कर उत्पात मचाया […]
अपराधियों ने भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर देव के दधपा भुइंया बिगहा में मचाया उत्पात
गृहस्वामियों को बंधक बना कर खुलवाये घर के दरवाजे
औरंगाबाद (ग्रामीण) : देव थाना क्षेत्र के दधपा भुइंया बिगहा गांव में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे
हथियारों से लैस अपराधियों ने तीन घरों में जम कर उत्पात मचाया व करीब सात लाख रुपये के सामान लूट लिये. अपराधियों ने भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर उक्त घटनाओं को अंजाम दिया.
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दो महिलाओं की पिटाई भी की. जानकारी के अनुसार, 25-30 की संख्या में हथियारों से लैस नकाबपोश अपराधी भुइंया बिगहा गांव पहुंचे. एक झोंपड़ी में सोये उमेश शर्मा को बंधक बना लिया और पास में ही सोये विजय पांडेय के भी हाथ-पैर बांध कर उनका घर खुलवाया. इसके बाद अपराधी विजय पांडेय के घर में घुस कर महिलाओं को बंधक बना लिये व शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी.
अपराधियों ने उनके घर से लगभग तीन लाख रुपये के सामान लूट लिये. इसके बाद अपराधियों ने महेश शर्मा व उमेश शर्मा के घर में सदस्यों को बंधक बना कर जेवर सहित चार लाख रुपये के सामान लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने महिलाओं के नाक-कान से भी जेवर छीन लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी देव की ओर निकल गये. इधर, शनिवार की सुबह देव थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गृहस्वामियों के बयान पर मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement