वेतनमान के लिए शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस औरंगाबाद (ग्रामीण)बिहार पंचायत नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ, औरंगाबाद द्वारा शनिवार को वेतनमान के लिए मशाल जुलूस निकाला गया. प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालने के बाद एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने 23 फरवरी को पटना में होने वाले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की. श्री सिंह ने कहा कि बिहार के साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों व उनके परिवार के सदस्यों का श्रेय लेने का उचित समय नीतीश कुमार के समक्ष आ चुका है. यदि वह चाहे तो समान काम के लिए समान वेतन देकर शिक्षकों के दिल में जगह बना सकते हैं. यदि विधानसभा चुनाव के पहले वेतनमान की घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की जाती है तो नियोजित शिक्षक आमने-सामने की लड़ाई लड़ेंगे. शिक्षक का वेतनमान की जो घोषणा करेगा वही बिहार पर राज करेगा. मशाल जुलूस में जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी राजीव कुमार यादव, कोषाध्यक्ष कैसर नवाब, रंजीत शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Advertisement
(फोटो नंबर-21)परिचय-मशाल जुलूस में शामिल शिक्षक
वेतनमान के लिए शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस औरंगाबाद (ग्रामीण)बिहार पंचायत नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ, औरंगाबाद द्वारा शनिवार को वेतनमान के लिए मशाल जुलूस निकाला गया. प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालने के बाद एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने 23 फरवरी को पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement