Advertisement
43 सफाईकर्मियों को मिला ऋण
औरंगाबाद (कोर्ट) : बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम (कल्याण विभाग) की ओर से गुरुवार को सकविनि योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने दीप जला कर किया. कार्यशाला में अनुसूचित जाति के निचले स्तर के लोगों को ऋण दी गयी. जिलाधिकारी ने उपस्थित सफाई कर्मचारियों […]
औरंगाबाद (कोर्ट) : बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम (कल्याण विभाग) की ओर से गुरुवार को सकविनि योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने दीप जला कर किया. कार्यशाला में अनुसूचित जाति के निचले स्तर के लोगों को ऋण दी गयी.
जिलाधिकारी ने उपस्थित सफाई कर्मचारियों से योजनाओं की जानकारी रखने की अपील की. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति (सफाईकर्मी) के लोगों के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. लेकिन, जानकारी के अभाव में अधिकांश लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. जब तक योजनाओं के बारे में नहीं जानेंगे, तब तक इसका लाभ नहीं ले सकते हैं. अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के जिला कार्यपालक पदाधिकारी रामाकांत पासवान ने बताया कि सकविनि योजना अंतर्गत दो योजनाएं महिला समृद्धि और माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस चल रही है.
इन दोनों योजनाओं के तहत कुल 43 लोगों को ऋण दी गयी. महिला समृद्धि में 12 एवं माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस के तहत 31 लोगों को 30-30 हजार रुपये की ऋण दी गयी. इसमें 20 हजार रुपये टर्न लोन एवं 10 हजार रुपये अनुदान है. तीन सालों में 36 बराबर-बराबर किस्तों में ऋण की वसूली होती है. इस ऋण का लाभ अनुसूचित जाति के दबे-कुचले निम्न स्तर के लोगों को मिलता है. पूर्व में भी इसका लाभ लोगों को दिया गया है. कल्याण पदाधिकारी शशिभूषण आर्य, जिप अध्यक्ष रंजू देवी, मानवाधिकार के राजेश्वर पासवान आदि ने भी कार्यशाला को संबोधित किया. मौके पर अमरेंद्र कुमार, अशोक प्रसाद, परमानंद प्रसाद व सरोज कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement