25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

76000 खाताधारियों को लाभ

कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ा औरंगाबाद का प्रधान डाकघर औरंगाबाद (ग्रामीण) : जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाक घर कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ गया है. इस सेवा के तहत प्रधान डाक घर के 76 हजार खाता धारकों को अब इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क की सुविधा मिलेगी. सोमवार को डाक अधीक्षक विभूति शरण पाठक ने इस सेवा का […]

कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ा औरंगाबाद का प्रधान डाकघर
औरंगाबाद (ग्रामीण) : जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाक घर कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ गया है. इस सेवा के तहत प्रधान डाक घर के 76 हजार खाता धारकों को अब इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क की सुविधा मिलेगी. सोमवार को डाक अधीक्षक विभूति शरण पाठक ने इस सेवा का विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन के साथ ही इस सेवा का लाभ ग्राहक को मिलना शुरू हो गया.
औरंगाबाद प्रधान डाकघर से जुड़े खाता धारक देश के अन्य कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ कर लेन-देन व खाता संबंधी काम कर सकते हैं. प्रधान डाक घर स्थित एटीएम को भी शुरू करने का काम चल रहा है. बचत खाताधारियों को एटीएम कार्ड मुहैया कराया जायेगा.
मार्च तक दाउदनगर, शेरघाटी, नवीनगर, देव, रफीगंज, ओबरा, टंडवा, डोभी, औरंगाबाद कचहरी डाक घर व एसएस कॉलेज डाक घर भी कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ जायेंगे. डाक अधीक्षक विभूति पाठक ने इस सेवा को शुरू कराने हेतु डाक विभाग के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की. डाक विभाग के भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि डाक विभाग की योजना है कि इस वित्तीय वर्ष में सभी उप डाकघर को कोर बैंकिंग सेवा से जोड़ दिया जायेगा.
अगले फेज में सभी सुदूर ग्रामीण इलाकों में स्थित शाखाओं को भी रूरल इनफॉरमेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी के तहत कंप्यूटराइज कर इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम में प्रधान डाक घर के डाकपाल अजय कुमार ने विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला व नये योजना सुकन्या समृद्धि खाता के बारे में लोगों को बताया.
उन्होंने कहा कि यह खाता 10 वर्ष तक के बालिका के नाम पर खोला जा सकता है. प्रतिवर्ष न्यूनतम एक हजार व अधिकतम डेढ़ लाख रुपये इस खाते में बालिका के 14 वर्ष पूरे होने तक जमा कर सकते हैं. इस खाता की परिपक्वता बालिका के 21 वर्ष पूरे होने पर होगा.
इस योजना में लघु बचत योजना के तहत डाक घर के सभी योजनाओं में सबसे अधिक 9.1 प्रतिशत ब्याज देय होगा. कार्यक्रम में क्षेत्रीय डाक निरीक्षक प्रियरंजन, गिरीश कुमार दास, सिस्टम एडमिन सैयद सफकत इजहार, सहायक डाकपाल अंजनी कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें