21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

औरंगाबाद (ग्रामीण): अतिरिक्त केंद्रीय सहायता योजना (एसीए) के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. एडीएम सुरेश प्रसाद साह, जिला योजना पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार मुकुल व नम्रता विलोचन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का […]

औरंगाबाद (ग्रामीण): अतिरिक्त केंद्रीय सहायता योजना (एसीए) के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. एडीएम सुरेश प्रसाद साह, जिला योजना पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार मुकुल व नम्रता विलोचन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

एडीएम ने कहा कि कौशल विकास योजना के तहत यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बेरोजगार युवतियों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा. पूरे जिले में चार ब्लॉक सेंटर खोले गये हैं. इसमें औरंगाबाद, दाउदनगर, नवीनगर और रफीगंज शामिल है. प्रशिक्षणार्थियों को किताब, कॉपी व बैग मुफ्त में दिये जायेंगे.

जिला योजना पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण के उपरांत संस्थान द्वारा स्वरोजगार का व्यवस्था भी किया जायेगा. चार माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षणार्थी अपना स्वरोजगार खड़ा कर सकते है. चार माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में बारुण, औरंगाबाद और देव ब्लॉक के भी प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए. प्रशिक्षण देने के लिए तीन महिला प्रशिक्षकों को लगाया गया है, जो उन्हें ब्यूटीशियन का कोर्स करायेंगे. इसके अलावा उन्हें कई तरह की जानकारी दी जायेगी. चार महीने के प्रशिक्षण में प्रशिक्षक से प्रशिक्षणार्थी काफी कुछ जानेंगे और प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें