पूरी दुनिया के लोग मानते हैं बिहारी छात्रों की प्रतिभा का लोहा
औरंगाबाद (नगर) : प्रदेश सरकार 34 जिलों में पॉलिटेक्निक खोलने का निर्णय लिया है. इसमें औरंगाबाद भी शामिल है. जिला प्रशासन को इसके लिए पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया है. पॉलिटेक्निक के लिए जो भूमिदाता जमीन उपलब्ध करायेंगे उनके नाम से कॉलेज की स्थापना की जायेगी.
ये बातें प्रदेश के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री गौतम सिंह ने शीत योग इंजीनियरिंग कॉलेज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह सोमवार को शीत योग इंजीनियरिंग कॉलेज के तीसरे बैच की शुरुआत पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए आये थे. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया के लोग बिहार के युवाओं का हर क्षेत्र में लोहा मानते है.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की सरकार में तकनीकी शिक्षा प्रदेश में नहीं थी, जिसके कारण यहां के प्रतिभावान बच्चे बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण करते थे. हमारी सरकार में तकनीकी पढ़ाई शुरू की गयी है. यही नहीं आर्यभट विश्वविद्यालय भी खोला गया है. उन्होंने कहा कि जो लोग तकनीकी पढ़ाई के लिए शिक्षण संस्थान खालेंगे उन्हें सरकार भी सहयोग करेगी.
शीत योग कॉलेज के बारे में कहा कि यह एक अच्छा कॉलेज है. यहां पढ़ने वाले प्रतिभावान छात्र–छात्राएं देश–प्रदेश के साथ–साथ विदेशों में भी नाम रोशन करेंगे. मंत्री ने इस दौरान लैब का उद्घाटन व छात्रावास का शिलान्यास किया.
कार्यक्रम का किया उद्घाटन
शीत योग इंजीनियरिंग कॉलेज के तीसरा सत्र का प्रारंभ पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री गौतम सिंह के अलावा एनटीपीसी के सीइओ केके सिंह, ओबरा के विधायक सोम प्रकाश सिंह, सेवानिवृत्त जिला जज गोविंद प्रसाद सिंह, कॉलेज के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, सचिव राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
जिले का रोशन किया नाम
ओबरा के विधायक सोम प्रकाश यादव ने कहा कि जिले में इस तरह का कॉलेज खोल कर कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया किया है. कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि छात्र–छात्राओं का सहयोग इसी तरह से मिलता रहा, तो यह कॉलेज देश का नंबर वन कॉलेज होगा.
इस मौके पर छात्र–छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जदयू प्रवक्ता तेजेंद्र कुमार सिंह, डॉ निरंजय कुमार, केपी सिंह, हरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.