औरंगाबाद(नगर) : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर समाहरणालय परिसर में खोला गया कॉमन सर्विस सेंटर काम नहीं कर रहा है. अब तक यह बेकार ही है. इससे आम मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही है. इस कॉमन सर्विस सेंटर का उदघाटन बड़े ही धूमधाम के साथ जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विगत 25 जनवरी को किया गया था. तब तरह-तरह की घोषणाएं हुई थीं.
कहा गया था कि अब आम मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने, हटवाने, सुधरवाने और पहचान पत्र बनवाने के लिए बीएलओ से मुलाकात के लिए चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि निर्धारित शुल्क जमा करने पर उनका नाम जुड़ेगा, हटेगा या जरूरत के अनुसार संशोधित किया जायेगा.
यहां तक कि पहचान पत्र भी निर्गत होगा. यह भी कि जो मतदाता रंगीन पहचान पत्र चाहेंगे, उन्हें 30 रुपये अदा करने पर रंगीन पहचान पत्र भी दिया जायेगा. इस कॉमन सर्विस सेंटर के उदघाटन के बाद 15 दिन बीत गये, लेकिन आज तक इसक ा लाभ मतदाताओं को नहीं मिल सका है. इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि यह सेंटर तकनीकी रूप से अब तक काम करने के लायक नहीं है.
क्या कहते हैं अपर निर्वाचन पदाधिकारी : इस संबंध में पूछे जाने पर अपर निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि दिक्कतों की जड़ पटना में है. इस कारण पूरे बिहार में कॉमन सर्विस सेंटर काम नहीं कर पा रहे हैं. इन्हें शीघ्र चालू करने का प्रयास किया जा रहा है.