Advertisement
शत-प्रतिशत करें राजस्व की वसूली
लक्ष्य के अनुसार राजस्व की वसूली नहीं करनेवाले पदाधिकारियों के विरुद्ध की जायेगी कार्रवाई अंचलाधिकारी को बेदखली व बसेरा कार्य में तेजी लाने का निर्देश सीडब्ल्यूजेसी व पीआइएल के लंबित मामलों का करें त्वरित निष्पादन औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने आंतरिक संसाधन व राजस्व से संबंधित […]
लक्ष्य के अनुसार राजस्व की वसूली नहीं करनेवाले पदाधिकारियों के विरुद्ध की जायेगी कार्रवाई
अंचलाधिकारी को बेदखली व बसेरा कार्य में तेजी लाने का निर्देश
सीडब्ल्यूजेसी व पीआइएल के लंबित मामलों का करें त्वरित निष्पादन
औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने आंतरिक संसाधन व राजस्व से संबंधित बैठक संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ की. इस दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार दिये गये लक्ष्य व वसूली पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है, उसे शत-प्रतिशत निर्धारित तिथि तक करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
जो पदाधिकारी लक्ष्य के अनुसार राजस्व की वसूली नहीं करेंगे, वैसे पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए विभाग के प्रधान सचिव के पास पत्र भेजा जायेगा. डीएम ने अंचलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बेदखली, बसेरा कार्य में तेजी लायें. वहीं, लगान वसूली शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें. साथ ही साथ हाइकोर्ट से संबंधित सीडब्ल्यूजेसी, पीआइएल को जो मामले लंबित हैं, उसे त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करें. डीएम ने नीलाम पत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन लोगों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद की कार्रवाई की गयी है, वैसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी थाने के सहयोग से राशि की वसूली करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement