आक्रोशित छात्रों ने तोड़े बेंच, कुरसी व खिड़की में लगे ग्रिल ईंट लगने से प्रधानाध्यापक हुए चोटिल मामला मध्य विद्यालय हथियारा का (फोटो नंबर-3) परिचय- तोड़े हुए ग्रिल के टुकड़े को हाथ में लिए छात्र, संकुल समन्वयक सुजीत व छात्र-छात्राएंदेवकुंड (औरंगाबाद)गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय हथियारा में गुरुवार को बीसी टू के छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए जम कर उत्पात मचाया. बेंच, कुरसी व खिड़की में लगे ग्रिल को ईंट से मार कर तोड़ दिया. प्रभारी प्रधानाध्यापक अमृतेश कुमार पर भी कुछ छात्रों ने ईंट से हमला कर दिया. इससे वह मामूली रुप से चोटिल हो गये. खिड़की में लगे ग्रिल को तोड़ रहे तीसरी कक्षा के छात्र को संकुल समन्वयक सुजीत कुमार सुमन ने पकड़ा. लेकिन मौका मिलते ही वह भागने में सफल रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल के कुछ शिक्षकों ने ही छात्र-छात्राओं को यह कह कर उकसाया कि सभी छात्र-छात्राओं को पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये आये हुए हैं. लेकिन, प्रधानाध्यापक नहीं बांट रहे हैं. प्रधानाध्यापक अमृतेश कुमार ने बताया कि पूरे जिले में बीसी टू के छात्रों का छात्रवृत्ति नहीं आयी है. बीसी वन के छात्र-छात्राओं व बीसी टू के केवल छात्रों के लिए जितने रुपये आये थे वितरण कर दिये गये हैं. सूचना पर स्कूल में पहुंची पुलिस को संकुल समन्वयक सुजीत कुमार सुमन बताया कि कुछ मनचले छात्रों ने ऐसा किया है. वे छात्र शिक्षक के क्लास में पहुंचते ही उन्हें अपमानित करने लगते हैं. थानाध्यक्ष ने छात्रों को समझाते हुए ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी.
Advertisement
छात्रवृत्ति के लिए छात्रों ने मचाया उत्पात
आक्रोशित छात्रों ने तोड़े बेंच, कुरसी व खिड़की में लगे ग्रिल ईंट लगने से प्रधानाध्यापक हुए चोटिल मामला मध्य विद्यालय हथियारा का (फोटो नंबर-3) परिचय- तोड़े हुए ग्रिल के टुकड़े को हाथ में लिए छात्र, संकुल समन्वयक सुजीत व छात्र-छात्राएंदेवकुंड (औरंगाबाद)गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय हथियारा में गुरुवार को बीसी टू के छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement