औरंगाबाद (ग्रामीण) : सारण जिले के छपरा में एसपी की गोपनीय शाखा में कार्यरत पुलिस जवान रंजीत कुमार की मौत हो गयी. घटना का कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने से पारालिसिस का शिकार होना बताया जा रहा है.
मंगलवार को औरंगाबाद में उनका दाह संस्कार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, रंजीत हाल ही में अपने घर औरंगाबाद शहर के यमुनानगर आये हुए थे. उन्हें जल्द एक प्रशिक्षण में भाग लेना था. सोमवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी. उनके पिता अधिवक्ता राजेश्वर पासवान अन्य परिजनों के साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये.
अस्पताल के चिकित्सकों ने गया रेफर कर दिया. गया से रांची के लिए रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. पिता ने बताया कि वह पारालिसिस का शिकार हो गया और संभल नहीं सका. घटना के बाद यमुनानगर व कृष्णानगर मुहल्लों में शोक की लहर दौड़ गयी. शिक्षक मधुरेंद्र पासवान, जय प्रकाश, संतोष कुमार, सांसद प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह ने शोक जताया है.