18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंबर प्लेट पर गाड़ी नंबर पीले रंग में हो अंकित

औरंगाबाद (नगर) : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन एनसीसी कैडेट्स व स्कूली छात्रों द्वारा समाहरणालय परिसर से सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को जिला परिवहन पदाधिकारी किशोरी चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली रवाना करने के बाद किशोरी चौधरी ने कहा कि जो भी वाहन सरकारी कार्यालयों में या […]

औरंगाबाद (नगर) : सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन एनसीसी कैडेट्स व स्कूली छात्रों द्वारा समाहरणालय परिसर से सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को जिला परिवहन पदाधिकारी किशोरी चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
रैली रवाना करने के बाद किशोरी चौधरी ने कहा कि जो भी वाहन सरकारी कार्यालयों में या गैर सरकारी कार्यालयों में चल रहे हैं, उसका कमर्शियल निबंधन होना जरूरी है और नंबर प्लेट पर उजले रंग पर पीले रंग से गाड़ी नंबर अंकित होना चाहिए. ऐसा नहीं रहने पर जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
डीटीओ ने कहा कि सड़क पर दोपहिया वाहन चलानेवाले हेलमेट व जूता का प्रयोग जरूर करें. साथ ही चारपहिया वाहन से सफर करनेवाले लोग सुरक्षा बेल्ट का प्रयोग करे.
इससे हमेशा यात्रा सुखमय व मंगलमय होता है और दुर्घटनाएं की संभावनाएं कम रहती है.
जो लोग नियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई विभाग द्वारा की जायेगी. सड़क सुरक्षा सप्ताह व वाहन जांच दोनों पूरे जिले में चल रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है वह चालकों की लापरवाही से होती है. इस मौके पर एमवीआइ केके त्रिपाठी, आरटीओ श्री मिश्र, एनसीसी के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें