औरंगाबाद (नगर) : सारण में मिड डे मील खाने से हुई 23 बच्चो की मौत व दर्जनों लोग के आक्रांत होने के बाद शिक्षा विभाग काफी चुस्त–दुरुस्त दिख रही है. इस घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार कदम उठाये जा रहे हैं.
मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने सदर प्रखंड के बीआरसी भवन में प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्याह्न् भोजन योजना में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
विभाग के दिशा–निर्देशों का पालन करें. बच्चों को भोजन देने से आधा घंटा पहले उसे खुद खायें. जिले के तीन विद्यालय में अब भी मध्याह्न् भोजन बंद हैं. उन्हें चालू करने के प्रयास हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों ने अब तक प्रभार नहीं सौंपा है, वे 24 घंटे के अंदर प्रभार सौंपे अन्यथा उन्हें निलंबित किया जायेगा. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय नाथ मिश्र, बीआरपी जुबेरिया खातून, उमेश कुमार सिंह,जयनंदन पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित थे.