देवकुंड (औरंगाबाद). राज्य सरकार एक ओर जहां गांवों में 22 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है, वहीं हसपुरा प्रखंड के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां बिजली तो दूर पोल व तार भी नहीं लगाया गया है. कई गांव ऐसे हैं जहां महीनों से ट्रांसफॉर्मर जले हुए हैं. इस पर किसी का ध्यान नहीं है. हम बात कर रहे हैं हसपुरा प्रखंड के जखौरा गांव की जहां बिजली सप्लाइ पूरी तरह ठप है. जानकारी के अनुसार, जखौरा गांव में लगभग पांच माह से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. इसकी सूचना गांववालों ने विभाग को दी है, जिस पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया है. ट्रांसफॉर्मर जलने की बात विभाग के अधिकारी भी जानते है, लेकिन उपभोक्ता के पास बिजली बिल समय से भेजे जा रहे हैं. इसको लेकर लोगों में नाराजगी है. उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर जनवरी माह में ट्रांसफॉर्मर लगा कर बिजली सप्लाइ नहीं की गयी तो हम लोग बाध्य होकर आंदोलन पर उतरेंगे. यहीं हाल बिरहारा गांव का है. यहां लगभग एक वर्ष पूर्व ट्रांसफॉर्मर जल गया है, लेकिन आज तक विभाग की नींद नहीं खुली और वहां ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया है. इसके कारण पूरे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है.
Advertisement
हसपुरा के दर्जनों गांवों में नहीं है बिजली
देवकुंड (औरंगाबाद). राज्य सरकार एक ओर जहां गांवों में 22 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है, वहीं हसपुरा प्रखंड के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां बिजली तो दूर पोल व तार भी नहीं लगाया गया है. कई गांव ऐसे हैं जहां महीनों से ट्रांसफॉर्मर जले हुए हैं. इस पर किसी का ध्यान नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement