23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से गोरडीहा के लोग नहीं ले रहे राशन-केरोसिन

पैक्स अध्यक्ष ने बदल दी जनवितरण प्रणाली की दुकान रफीगंज (औरंगाबाद). रफीगंज प्रखंड के गोरडीहा गांव में पैक्स अध्यक्ष ने जन वितरण प्रणाली की दुकान बदल देने से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के विरुद्ध बीडीओ व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर पुरानी दुकान से ही राशन-केरोसिन आपूर्ति कराने […]

पैक्स अध्यक्ष ने बदल दी जनवितरण प्रणाली की दुकान रफीगंज (औरंगाबाद). रफीगंज प्रखंड के गोरडीहा गांव में पैक्स अध्यक्ष ने जन वितरण प्रणाली की दुकान बदल देने से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के विरुद्ध बीडीओ व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर पुरानी दुकान से ही राशन-केरोसिन आपूर्ति कराने की मांग की. गांव के सिरचन दास, राकेश कुमार पासवान, सुरेंद्र यादव, चंद्रदीप यादव, मालती देवी, देवंती देवी, उर्मिला देवी व विनोद साव ने बताया कि गोरडीहा में 15 वर्षों से कोऑपरेटिव भवन में ही राशन-केरोसिन का वितरण किया जाता था. लेकिन यहां से पांच किलोमीटर दूर मई यादव बिगहा में पैक्स अध्यक्ष द्वारा ले जाया गया है. इसके कारण दो माह से राशन-केरोसिन हमलोग लाने नहीं जा रहे है. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जगन्नाथ सिंह ने बताया कि गांववालों ने आवेदन दिया है. पूर्व में गोरडीहा गांव से कोऑपरेटिव भवन में राशन-केरोसिन का वितरण किया जाता था. तथा इसी स्थान के नाम पर दुकान भी आवंटित है. अगर, दुकान का स्थल परिवर्तन किया गया है तो इसकी जांच जायेगी. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9939873553 पर फोन किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें