औरंगाबाद (कोर्ट)पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चले रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को छह दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिन्हा व प्रशिक्षक परमेश कुमार ने किया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन से संबंधित जानकारी दी गयी. निदेशक ने कहा कि मधुमक्खी पालन में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं. कम पूंजी में यह आसानी से शुरू किया जा सकता है. फिर भी जिन प्रशिक्षणार्थियों को आर्थिक सहयोग की आवश्यकता होगी, उन्हें बैंकों से सहयोग दिलाने में मदद की जायेगी. मधुमक्खी पालन कर स्वावलंबी बना जा सकता है. निदेशक ने कहा कि वैज्ञानिक शोध से यह पता चला है कि जिस फसल के नजदीक मुधमक्खी पालन का बक्सा रखा जाता है, उस फसल की उत्पादन भी बढ़ जाती है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अनुदान योजना की भी जानकारी दी. साथ ही कहा कि संस्थान द्वारा जिला उद्यान कार्यालय से अनुदानित दर पर मधुमक्खी पालन के लिए बक्सा दिलवाने में सहयोग किया जायेगा. प्रशिक्षक परमेश कुमार ने भी इस व्यवसाय से होने वाले लाभ एवं तरीकों की जानकारी दी. इस मौके पर संस्थान के संकाय राजेश कुमार, दीपक कुमार, विक्की कुमार, मृत्युंजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मधुमक्खी पालन में स्वरोजगार की काफी संभावनाएं(फोटो नंबर-18)कैप्शन- शिविर का उदघाटन करते निदेशक व अतिथि
औरंगाबाद (कोर्ट)पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चले रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को छह दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिन्हा व प्रशिक्षक परमेश कुमार ने किया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement