18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क बनते ही टूट कर बिखरी

अंबा (औरंगाबाद): संडा-माली रोड में पक्का बांध से पिपरा बगाही होते रतनुआ तक जाने वाली सड़क बनते के साथ ही उखड़ कर बिखर गयी. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण अमित कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया है. हाल में ही 15 दिन पहले सड़क का निर्माण पूरा किया गया है. निर्माण हुए महीन […]

अंबा (औरंगाबाद): संडा-माली रोड में पक्का बांध से पिपरा बगाही होते रतनुआ तक जाने वाली सड़क बनते के साथ ही उखड़ कर बिखर गयी. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण अमित कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया है. हाल में ही 15 दिन पहले सड़क का निर्माण पूरा किया गया है.

निर्माण हुए महीन नहीं बीता कि सड़क से पीच व किरची उखड़ कर पूरी तरह बिखर गयी है. ग्रामीण बताते हैं कि सड़क पर सामग्री बिछा कर रॉलर भी नहीं चलाया गया. कम अलकतरा मिला कर पिचिंग करके खानापूर्ति की गयी है. जानकार बताते हैं कि इर्मसन में पानी अधिक दिया गया है. इससे भी गुणवत्ता में कमी आयी है. यहां तक कि अलकतरा में बालू भून कर डाला जाता है उसमें भी अनियमितता बरती गयी. सड़क के समीप से ही मिट्टी भराई करायी गयी है.

इससे किनारे में सड़क धंसने लगी है. दूसरी ओर किसानों को काफी परेशानी हो रही है. कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर ले जाने के लिए कहीं भी रास्ता नहीं छोड़ा गया है. किसानों का ऐसा मानना था कि मिट्टी उठाते समय बीच-बीच में जगह छोड़ा हुआ रहता है तो खेती करने में सहूलियत होती. पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि करमचंद बैठा ने बताया कि ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से प्राक्कलन को ताक पर रख कर सड़क का काम कराया गया है. उन्होंने आठ जनवरी को जिला 20 सूत्री की बैठक में प्रभारी मंत्री को आवेदन देने की बात कही है.

ग्रामीणों ने सांसद सुशील कुमार सिंह व जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. विदित हो कि यह क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित है. जनहित में सुदृढ़ सड़क आवश्यक है.

क्या कहते हैं अधिकारी

आरइओ के कार्यपालक अभियंता जयमंगल रविदास ने बताया कि अलकतरा ठंडा होने के कारण सड़क की गुणवत्ता में कमी आयी है. उक्त काम का जायजा लेकर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. इसके साथ पुन:पिचिंग कार्य कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें