25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रमुख के निधन पर शोकसभा

ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के तेंदुआ हरिकेश गांव के पूर्व प्रमुख 78 वर्षीय रामलखन सिंह के निधन पर राजद के युवा नेता इंदल सिंह की अध्यक्षता में एक शोकसभा की गयी. इस सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. लोगों ने एक मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के प्रार्थना की व […]

ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के तेंदुआ हरिकेश गांव के पूर्व प्रमुख 78 वर्षीय रामलखन सिंह के निधन पर राजद के युवा नेता इंदल सिंह की अध्यक्षता में एक शोकसभा की गयी. इस सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. लोगों ने एक मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के प्रार्थना की व उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि वह काफी दिनों तक ओबरा के प्रखंड प्रमुख के रूप में लोगों की सेवा की व सभी समुदाय के लोगों को एक साथ लेकर चलने काम किया. इधर, राजद के युवा नेता इंदल सिंह यादव ने बताया कि उनके शासनकाल में क्षेत्र में काफी विकास हुआ था और खास कर असहाय व पीडि़त परिवार के लोगों पर उनकी नजर रहती थी. मौके पर मोहम्मद एहसानुल हक अंसारी, अरविंद कुमार, हरिहर पाठक, अंबिका पांडेय, रामनरेश पांडेय, बबन यादव, सुदर्शन चंद्रवंशी, पैक्स अध्यक्ष बिंदा यादव, गौरी यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें