21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चनकप में दो पक्षों में तनाव

कुटुंबा (औरंगाबाद) कुटुंबा थाना क्षेत्र के चनकप गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. पुलिस इस पर पैनी नजर रखे हुए है. जानकारी के अनुसार, गांव में लैड कंप्यूटराइजेशन खतियान का काम शुरू है. इसको लेकर गांव के रेखा महतो व गिरजा महतो के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद तनाव […]

कुटुंबा (औरंगाबाद) कुटुंबा थाना क्षेत्र के चनकप गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. पुलिस इस पर पैनी नजर रखे हुए है. जानकारी के अनुसार, गांव में लैड कंप्यूटराइजेशन खतियान का काम शुरू है. इसको लेकर गांव के रेखा महतो व गिरजा महतो के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद तनाव बढ़ता गया. शुक्रवार की देर शाम गांव में बमबारी होने की खबर भी सुनने को मिली. इसे पुलिस अधिकारियों ने अफवाह बताया. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गिरजा महतो के परिजन रेखा महतो के दरवाजे पर विवाद को लेकर पहुंचे थे. इसी क्रम में किसी ने बम फेंक दिया, जिससे कोई खास हताहत नहीं हुई. हालांकि राम दिनेश मेहता की बेटी संध्या कुमारी को जख्मी होने की बात भी प्रकाश में आयी. संध्या का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल कुटुंबा में कराया गया. थानाध्यक्ष सुभाष राय पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच कर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि गांव में झगड़ा होने की बात सामने आयी है. थानाध्यक्ष ने बमबारी को अफवाह बताया. संवाद लिखे जाने तक दोनों पक्षों से मामले को लेकर थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें