मूर्ति चोरी होने से लोगों में आक्रोश (फोटो नंबर-7,8)कैप्शन- लखनीखाप गांव में इसी स्थान से चोरी हुई मुर्ति, मंदिर के आगे लगी भीड़औरंगाबाद (नगर) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनीखाप गांव के मंदिर से गुरुवार की रात शिव मंदिर में स्थापित माता सीता एवं हनुमान की मूर्ति को चोरों ने चोरी कर ली. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर के पुजारी अवध किशोर मिश्र रात में पूजा करने के बाद मंदिर में ताला लगा कर घर चले गये थे. जब शुक्रवार की सुबह आठ बजे मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो देखा की मंदिर का ताला टूटा हुआ है. जब मंदिर के अंदर प्रवेश किया तो माता सीता एवं भगवान हनुमान की मूर्ति गायब थी. मंदिर के पुजारी ने मूर्ति चोरी हो जाने की सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना पाकर गांव के लोग मंदिर के पास पहुंचे और इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह दल-बल के साथ लखनीखाप गांव पहुंचे और मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मूर्ति संगमरमर की थी. पुजारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मूर्ति की खोज की जा रही है. मूर्ति चोरी होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है.
Advertisement
मंदिर से हनुमान व सीता की मुर्ति चोरी
मूर्ति चोरी होने से लोगों में आक्रोश (फोटो नंबर-7,8)कैप्शन- लखनीखाप गांव में इसी स्थान से चोरी हुई मुर्ति, मंदिर के आगे लगी भीड़औरंगाबाद (नगर) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनीखाप गांव के मंदिर से गुरुवार की रात शिव मंदिर में स्थापित माता सीता एवं हनुमान की मूर्ति को चोरों ने चोरी कर ली. घटना से संबंधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement