दाउदनगर (अनुमंडल): नवयुवक दुर्गा क्लब तांती समाज द्वारा आयोजित पटेल बैडमिंटन आमंत्रण कप टूर्नामेंट का समापन मैच गुरुवार को खेला गया. इसका उद्घाटन व पुरस्कार वितरण करते हुए भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि नशे के कारण ही दुर्घटनाएं होती है. इसलिए नशे की लत से बचना चाहिए. नववर्ष पर युवा मस्ती व पिकनिक के बहाने नशे में डूूब जाते हैं.
रेस बाइकिंग करते हैं,जिससे दुर्घटनाएं होती है. इस टूर्नामेंट के आयोजकों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नववर्ष का सेलिब्रेशन इससे बेहतर दूसरा हो नहीं सकता. सूर्यदेव इंटर विद्यालय मेघपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार मंडल, वार्ड पार्षद रविरंजन कुमार, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चिंटू मिश्र, कंचनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राधेश्याम सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है. आयोजक बैंक प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि यह टूर्नामेंट लगातार 18 वां साल कराया गया है. देखरेख करते हुए संदीप कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जम कर सराहना की.
औरंगाबाद बना विजेता
इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच में औरंगाबाद की टीम ने जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. सिंगल मुकाबला औरंगाबाद के मोहम्मद दानिश व मोहम्मद बेलाल के बीच खेला गया. रोमांचक खेल में दानिश 3-2 से विजयी रहे. फाइनल के डबल मुकाबले में औरंगाबाद के मोहम्मद दानिश व मोहम्मद बेलाल की जोड़ी ने दाउदनगर के कुलदीप व चंदन की जोड़ी को पराजित किया.