17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रढुआ धाम में चला स्वच्छता अभियान, एक हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य (फोटो नंबर-18 ,19) परिचय- स्वच्छता अभियान के दौरान ग्रामीण, पौधा लगाते अभाविप नेता दीपक कुमार व अन्य

औरंगाबाद (ग्रामीण) बारुण प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के रढुआ गांव स्थित पुनपुन नदी के तट पर रढुआधाम में ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाया. गांव के सैकड़ों लोग झाड़ू लगाकर धाम की साफ-सफाई की. गांव के शिव मंदिर से लेकर विभिन्न गलियों की भी साफ-सफाई की. रढ़ुआ धाम में पौधारोपण का भी कार्य किया गया. इसका […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) बारुण प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के रढुआ गांव स्थित पुनपुन नदी के तट पर रढुआधाम में ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाया. गांव के सैकड़ों लोग झाड़ू लगाकर धाम की साफ-सफाई की. गांव के शिव मंदिर से लेकर विभिन्न गलियों की भी साफ-सफाई की. रढ़ुआ धाम में पौधारोपण का भी कार्य किया गया. इसका शुभारंभ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री दीपक कुमार ने किया. गुरुवार को सैकड़ों पेड़ लगाये गये. अभाविप नेता ने कहा कि गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी स्वच्छता अभियान मील का पत्थर साबित हो रहा है. इस अभियान में समाजसेवी संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों के अलावे विभिन्न विद्यालयों व संस्थानों के लोग शामिल हुए है. गांव के ग्रामीण भी स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक हो रहे हैं. यही कारण है कि लोग अब स्वच्छ व स्वस्थ रहने की प्रेरणा ले रहे हैं. मुखिया रवींद्र भगत, जविप्र विक्रेता अवधेश ओझा ने बताया कि रढ़ुआधाम में एक हजार पेड़ लगाया जायेगा. इसका शुभारंभ हो गया है और अंत पौधारोपण के साथ ही होगा. मौके पर सुनील चौबे, विनायक ओझा, प्रभात कुमार, डोमन साव, तारकेश्वर मेहता व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें