औरंगाबाद कार्यालय: रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में एक लाख सदस्य बनाने के उद्देश्य से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने सदस्यता अभियान शुरू की है.
सोमवार व मंगलवार को रफीगंज शहर के बस स्टैंड, स्टेशन रोड में सदस्यता काउंटर बना कर तीन हजार से भी अधिक लोगों को सदस्य बनाये गये.
भाजपा नेता श्री सिंह ने भी बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी. साथ ही रफीगंज बाजार में पैदल यात्र कर लोगों से भाजपा का सदस्य बनने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि देशवासियों में प्रधानमंत्री के प्रति अटूट आस्था व विश्वास है. युवाओं का झुकाव भाजपा की ओर है. इसी उद्देश्य से एक लाख लोगों को सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया है.