बकरी पालन में घाटे का डर नहीं कम पूंजी, कम मेहनत व कम संसाधनों में बकरी पालन स्वरोजगार के बेहतर विकल्प छह दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ औरंगाबाद (कोर्ट)पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चल रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार से छह दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिला पशु शल्य चिकित्सक डॉ ब्रजेश कुमार सिन्हा व संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए जिला पशु शल्य चिकित्सक ने कहा कि बकरी पालन कम पूंजी, कम मेहनत व कम संसाधनों में भी किया जा सकता है. इस व्यवसाय को करने के लिए रख-रखाव में भी अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं होती है और न ही अन्य व्यवसाय की अपेक्षा घाटे जैसा जोखिम का डर ही होता है. संस्थान के निदेशक श्री सिन्हा ने कहा कि स्वावलंबी स्वरोजगार के हिसाब से बकरी पालन काफी बेहतर विकल्प है. बकरी पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत की जा सकती है. निदेशक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सही तरीके से प्रशिक्षण लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद योग्यता के आधार पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है. संस्थान के संकाय राजेश कुमार व दीपक कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को बकरियों को पालने व नस्लों आदि की जानकारी दी. इस मौके पर विक्की कुमार, मृत्युंजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
(फोटो नंबर-20)कैप्शन- कार्यक्रम का उदघाटन करते संस्थान के निदेशक व अन्य
बकरी पालन में घाटे का डर नहीं कम पूंजी, कम मेहनत व कम संसाधनों में बकरी पालन स्वरोजगार के बेहतर विकल्प छह दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ औरंगाबाद (कोर्ट)पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चल रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार से छह दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement