पकड़े गये तीन अपराधियों ने खोले कई राज
व्यवसायी हत्याकांड के खुलासे पर शहरवासियों की निगाहें
औरंगाबाद कार्यालय : व्यवसायी राजू हत्याकांड का खुलासा करना और उसमें शामिल अपराधियों को कानून के शिकंजे में कसना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गयी है. पुलिस ने अभी तक इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन सरगना सहित कुछ अपराधी अभी भी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आये हैं. इसके लिए सोमवार को भी छापेमारी की गयी.
लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस के लिए एक परेशानी यह बन गयी है कि मीडिया में वैसे अपराधियों का भी नामों का खुलासा हो गया है, जिन्हें पुलिस गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. नाम आने के बाद अपराधी भूमिगत हो गये हैं या फिर अपना स्थान को बदल दिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के भय से अपराधियों ने मोबाइल फोन से बात करना बंद कर दिया है.
ये अपने पास कोई ऐसा सबूत नहीं छोड़ रहे हैं, जिससे पुलिस इन तक पहुंचे. लेकिन पुलिस इनकी पीछा नहीं छोड़ रही है. अभी तक पुलिस ने तीन आरोपितों को अपने शिकंजे में कसा है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को काफी हद तक घटना की जानकारी मिली है, जैसा कि पुलिस सूत्र बताते हैं. पकड़े गये लोगों द्वारा घटना से संबंधित जानकारी देना भी यह साबित करता है कि गिरफ्तार आरोपित भी इस घटना में शामिल थे. लेकिन बड़ी मछली जब तक जाल में नहीं फंसेगी, तब तक पुलिस घटना का पूरी तरह से खुलासा नहीं कर पायेगी. वैसे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बड़ी मछली के साथ-साथ कुछ छोटी मछलियां भी हैं, जो गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे हैं और पुलिस लगातार पीछा कर रही है. अब देखना यह है कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी व कांड का खुलासा करने में औरंगाबाद की पुलिस कितना हद तक सफल होती है. शहरवासियों की निगाहें इस कांड पर टिकी हुई है.