(फोटो नंबर-18,19)कैप्शन- पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल सांसद सुशील कुमार सिंह व अन्य, उपस्थित लोगऔरंगाबाद (नगर). शुक्रवार को नागरिक परिषद के तत्वावधान में सिंह कोठी परिसर में औरंगाबाद के पूर्व सांसद रामनरेश सिंह की 16वीं पुण्य तिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह सहित समिति के लोगों ने स्वर्गीय सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सिंह औरंगाबाद में गांव-गांव तक विकास की किरण पहुंचाने का काम किया था. उनके पास जो भी लोग आते थे, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते थे और उसका निराकरण करते थे. आज उन्हीं के बताये गये रास्तों पर चल कर पुत्र होने के नाते जिले का विकास कर रहा हूं. मेरा प्रयास रहता है कि पिता के सपनों को हर संभव साकार कर सकूं. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय ने कहा कि रामनरेश सिंह अपनी राजनीति जीवन में औरंगाबाद के साथ-साथ बिहार का विकास किया. कांग्रेस के खिलाफ उन्होंने समता पार्टी को बिहार में खड़ा करने का काम किया था. जनता के लिए इनका दरवाजा हर समय खुला रहता था. साक्षर भारत मिशन के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि रामनरेश बाबू जो वादा करते थे, उसे पूरा करते थे. लेकिन आज के नेता में ऐसा गुण नहीं है. जिले के विकास के लिए काफी संघर्ष किया. उन्होंने राजनीति की शुरुआत विरोध से ही की थी. मौके पर डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, प्रो अजीत सिंह, अनिल सिंह, दीपक कुमार व उज्ज्वल कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुभाष चंद्र त्रिवेदी ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व सांसद रामनरेश
(फोटो नंबर-18,19)कैप्शन- पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल सांसद सुशील कुमार सिंह व अन्य, उपस्थित लोगऔरंगाबाद (नगर). शुक्रवार को नागरिक परिषद के तत्वावधान में सिंह कोठी परिसर में औरंगाबाद के पूर्व सांसद रामनरेश सिंह की 16वीं पुण्य तिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह सहित समिति के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement