17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल परिवार की दो बच्चियों को मिलेंगे रुपये

औरंगाबाद (कोर्ट): समाज कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना पर एकदिवसीय जिलास्तरीय उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. योजना भवन के सभागार में इस कार्यशाला का उद्घाटन एडीएम सुरेश प्रसाद शाह ने दीप जला कर किया. इस कार्यशाला में सभी प्रखंडों के सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया. कार्यशाला […]

औरंगाबाद (कोर्ट): समाज कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना पर एकदिवसीय जिलास्तरीय उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. योजना भवन के सभागार में इस कार्यशाला का उद्घाटन एडीएम सुरेश प्रसाद शाह ने दीप जला कर किया. इस कार्यशाला में सभी प्रखंडों के सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया.

कार्यशाला में नये सिरे से लागू की गयी मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की जानकारी डीपीओ राजेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस योजना को नये सिरे से लागू किया गया है. इस योजना के तहत शून्य से तीन साल तक के बीपीएल परिवार की दो बच्चियों को महिला विकास निगम द्वारा दो-दो हजार रुपये दिये जायेंगे, जिसे यूको बैंक में फिक्स कर दिया जायेगा.

उन कन्याओं का उम्र जब 18 साल हो जायेगा, तब यूको बैंक द्वारा क न्याओं के खाते में वह परिक्कता राशि भेजी जायेगी. डीपीओ ने बताया कि यह योजना कन्या जन्म को प्रोत्साहित करने, बाल विवाह पर रोक लगाने, लिंगानुपात में कमी लाने व कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है. इस मौके पर सीएस डॉ परशुराम भारती, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक मुरलीधर पांडेय व यूको बैंक के अधिकारी सनोज कुमार उपस्थित थे.

29 व 30 को विशेष शिविर

डीपीओ ने बताया कि कार्यशाला में जानकारी प्राप्त करने के बाद सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका सभी सेविका व सहायिकाओं को प्रशिक्षण देंगी. सेविकाओं व सहायिकाओं को इस योजना की जानकारी देने के बाद इनके माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा और ऐसे बीपीएल परिवारों को चिह्न्ति किया जायेगा. इसके बाद 29 व 30 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष शिविर लगेगा, जिसमें फॉर्म आदि भरने की प्रक्रिया की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें