बाल संसद पठन-पाठन में शिक्षकों को करेंगे सहयोग कुटुंबा (औरंगाबाद)चेतना सत्र से लेकर स्कूल के पठन-पाठन व संचालन में बाल संसद के सदस्य शिक्षकों का सहयोग करेंगे. इस आशय का निर्णय मिडिल स्कूल दधपा में बाल संसद की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री सुप्रिया कुमारी ने की. उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में बाल संसद के सदस्य एक पौधे लगायेंगे, जो उनके नाम पर होगा. उसकी देखरेख की जिम्मेवारी भी बाल संसद की होगी. स्वास्थ्य मंत्री नीतीश कुमार ने प्रस्ताव लाया कि अब तक स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य जांच नहीं हुआ है. इसके लिए चार सदस्य शिक्षकों के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मिल कर स्वास्थ्य जांच कराने की मांग करेंगे. पुस्तकालय मंत्री मनीष कुमार की देखरेख में स्कूल के बच्चे विद्यालय के पुस्तकालय में स्वयं अध्ययन करेंगे. 13 दिसंबर को सफाई अभियान चलाने का भी निर्णय सदस्यों ने लिया. बच्चे इस माध्यम से ग्रामीणों को सफाई का संदेश भी देंगे. इस कार्यक्रम में बाल सांसद मीना मंच समेत विद्यालय के सभी बच्चे भाग लेंगे. शिक्षकों की कमी रहने पर बाल संसद के सदस्य जूनियर कक्षा का संचालन भी करेंगे. इस मौके पर बीआरपी चंद्रशेखर प्रसाद साहू, हेडमास्टर धनंजय कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री राज कुमार, उप शिक्षा मंत्री कंचन कुमारी व अन्य थे.
Advertisement
(फोटो नंबर-39)परिचय-बैठक करते बाल सांसद के सदस्य
बाल संसद पठन-पाठन में शिक्षकों को करेंगे सहयोग कुटुंबा (औरंगाबाद)चेतना सत्र से लेकर स्कूल के पठन-पाठन व संचालन में बाल संसद के सदस्य शिक्षकों का सहयोग करेंगे. इस आशय का निर्णय मिडिल स्कूल दधपा में बाल संसद की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री सुप्रिया कुमारी ने की. उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement