21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवीनगर के कंकेर पैक्स के पांच सदस्यों ने दिया इस्तीफा(फोटो नंबर-28)कै प्शन- पद से इस्तीफा देने का कागज दिखाते प्रबंध समिति के सदस्य

औरंगाबाद कार्यालयनवीनगर प्रखंड के कंकेर पैक्स से निर्वाचित हुए प्रबंध समिति के पांच सदस्यों ने पद से इस्तीफा दे दिया है. औरंगाबाद के सहायक निबंधक सहयोग समिति के पदाधिकारी के समक्ष इस्तीफे से संबंधित पत्र दिया है, उसमें इस पैक्स के सुषमा देवी पति अरविंद सिंह निवासी बडेम, वृजनंदन प्रताप पिता बनवारी प्रजापति ग्राम ओबीपुर, […]

औरंगाबाद कार्यालयनवीनगर प्रखंड के कंकेर पैक्स से निर्वाचित हुए प्रबंध समिति के पांच सदस्यों ने पद से इस्तीफा दे दिया है. औरंगाबाद के सहायक निबंधक सहयोग समिति के पदाधिकारी के समक्ष इस्तीफे से संबंधित पत्र दिया है, उसमें इस पैक्स के सुषमा देवी पति अरविंद सिंह निवासी बडेम, वृजनंदन प्रताप पिता बनवारी प्रजापति ग्राम ओबीपुर, यमुना बैठा पिता अवधेश बैठा ग्राम कंकेर, भगवति देवी पति रामविलास सिंह ग्राम कंकेर, सुदामा मेहता पिता अघौरी मेहता हैं. इन लोगों ने इस्तीफा देने के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा है कि कंकेर पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा असंवैधानिक काम करने हेतु लगातार दबाव बनाया जा रहा है. वह दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और इनके साथ काम करना संभव नहीं है. विवश होकर हम सभी स्वेच्छा से प्रबंध समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दे रहे हैं. पांच सदस्यों द्वारा इस्तीफा दिये जाने की पुष्टि सहायक निबंधक सहयोग समिति के पदाधिकारी मोहम्मद शाहनवाज अहमद ने किया. कंकेर पैक्स के पांच प्रबंध समिति सदस्यों के इस्तीफा दिये जाने के बाद यह पैक्स अल्पमत में आ गयी है. यहां आठ प्रबंध समिति सदस्य हैं और एक अध्यक्ष को लेकर नौ की कमेटी है. उल्लेखनीय है कि गत माह पैक्स का चुनाव इस जिले मंे कराया गया था और अभी तक तीन पैक्स औरंगाबाद प्रखंड के नौगढ़, रफीगंज प्रखंड के पौथू पैक्स और अब कंकेर पैक्स के प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा इस्तीफा दिया गया है. नौगढ़ व पौथू में पैक्स अध्यक्ष के अधिकार को समाप्त कर वहां प्रशासक नियुक्त किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें