17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टंडवा घटना के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजली (फोटो नंबर-31) परिचय-परिचय- कुटुंबा थाना में शीहदों को सलामी देते पुलिस जवान

अंबा (औरंगाबाद) पिछले वर्ष 3 दिसंबर को नवीनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप घटना में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. कुटुंबा थाने में थानाध्यक्ष सुभाष राय की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया. पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा गाडोंर् ने शस्त्र के साथ उन शहीदों को सलामी […]

अंबा (औरंगाबाद) पिछले वर्ष 3 दिसंबर को नवीनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप घटना में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. कुटुंबा थाने में थानाध्यक्ष सुभाष राय की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया. पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा गाडोंर् ने शस्त्र के साथ उन शहीदों को सलामी दी. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना में मारे गये पुलिस के जवान देश व समाज के रक्षक थे. ज्ञात हो कि गत वर्ष इंस्पेक्टर कार्यालय नवीनगर से टंडवा पुलिस लौट रही थी. इसी क्रम में शंकरपुर गांव के समीप घात लगाये नक्सलियों ने विस्फोटक बारूदी सुरंग बम लगा कर पुलिस जीप को उड़ा दिया था. इस घटना में टंडवा थाना के थानाध्यक्ष अजय कुमार, सैफ जवान शिवजी राय, अशोक कुमार मेहता, मधुकांत झा, हरिनारायण सिंह, संजय कुमार, बीएमपी जवान संजय कुशवाहा एवं जीप चालक सुरेंद्र सिंह यादव घटनास्थल पर शहीद हो गये थे. इधर अंबा थाना में थानाध्यक्ष अरुण कुमार, रिसियप में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सिमरा में संजय कुमार, माली में ब्रजेश कुमार की नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें