औरंगाबाद (नगर) : शहर के श्रीकृष्ण नगर अहरी मुहल्ला में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) की बैठक हुई. इसकी शुरुआत संगठन के राज्य पार्षद प्रिंस कुमार ने उत्तराखंड त्रसदी में मारे गये लोगों, एआइएसएफ के पूर्व नेता सत्यपाल डांग व समाजवादी नेता त्रिपुरारि शरण के प्रति शोक संवेदना प्रकट की.
बैठक की अध्यक्षता यादव कॉलेज के कॉलेज अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने की. बैठक में जिले के विभिन्न हिस्सों से आये छात्रों ने स्नातक तृतीय खंड परीक्षाफल में देरी, छात्र संघ के अधिकार, छात्रों के साथ भेद भाव सहित अन्य मामले को उठाया.
बैठक में उपस्थित राज्य सचिव मंडल सदस्य सुशील कुमार ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट पक्षीय नीति पर चलते हुए शिक्षा को मुनाफाखोरों के हाथों में सौंपने के लिए कृत संकल्पित है, जिससे लोग शिक्षा से वंचित हो जायेंगे. इसे कभी एआइएसएफ पूरा नहीं होने देगा.
इन्हीं सभी मुद्दे को लेकर 8 जुलाई को मुख्यमंत्री का घेराव करेगी, जिसमें इस जिले से भी भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे. 3 जुलाई को मगध विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में निखिल कुमार, रवि कुमार, दिनेश कुमार, ऋषितोष कुमार, पीयूष कुमार, अविनाश कुमार, नवनीत कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.