औरंगाबाद कार्यालय.नवीनगर व बारुण की सीमा पर लगाये जा रहे नवीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी (एनपीजीसी) परियोजना का निर्माण प्रारंभ कराने के लिए डीएम ने किसानों के साथ बातचीत की है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि बातचीत सार्थक रही है. बुधवार को लगभग तीन घंटे तक एनपीजीसी के सीइओ कार्यालय में हुई विस्थापित किसानों के नेता भीम सिंह के नेतृत्व में किसानों का शिष्टमंडल सभी 19 बिंदुओं को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा. जिला पदाधिकारी ने सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार के बाद किसानों के जो जायज मांगें हैं, उस पर सहमति भी व्यक्त की. लेकिन विस्थापित किसान के नेता समझौता को लिखित रूप में मांग रहे थे. लेकिन डीएम द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद वह संतुष्ट दिखे. संभावना है कि एनपीजीसी परियोजना का बंद निर्माण प्रारंभ हो जायेंगे. हालांकि, अभी तक किसान नेता ने अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. विस्थापित किसानों का एक संगठन ने 19 सूत्री मांगों को लेकर 17 नवंबर से परियोजना का निर्माण कार्य ठप कर दिया है. इससे हर रोज लाखों का नुकसान परियोजना को हो रहा है. मालूम हो कि एनपीजीसी परियोजना बिहार सरकार व एनटीपीसी द्वारा संयुक्त रूप से लगायी जा रही है.
Advertisement
जिलाधकारी ने विस्थापित किसानों से की बातचीत
औरंगाबाद कार्यालय.नवीनगर व बारुण की सीमा पर लगाये जा रहे नवीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी (एनपीजीसी) परियोजना का निर्माण प्रारंभ कराने के लिए डीएम ने किसानों के साथ बातचीत की है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि बातचीत सार्थक रही है. बुधवार को लगभग तीन घंटे तक एनपीजीसी के सीइओ कार्यालय में हुई विस्थापित किसानों के नेता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement