औरंगाबाद (नगर) : शहर में शनिवार की रात अपराधियों ने नगर थाने के सामने पीएनबी बैंक की एटीएम को तोड़ डाला. हालांकि, वे पैसा निकालने में सफल नहीं हो सके. इसकी जानकारी रविवार की सुबह आठ बजे के करीब उस समय हुई, जब एटीएम का गार्ड कृष्णकांत सिंह पहुंचे, तो देखा कि शटर का ऊपरी भाग उठा हुआ है.
शटर का ताला खोल कर जब अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि शीशे का दरवाजा तोड़ दिया गया है और एटीएम क्षतिग्रस्त है. उन्होंने इसकी जानकारी बैंक प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह को दी गयी. श्री सिंह ने इस घटना से पीएनबी के प्रमुख ब्रांच को अवगत कराया. प्रमुख ब्रांच के प्रबंधक सारंधर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी नगर थाने को दी गयी. करीब एक घंटे के बाद नगर थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान पहुंचे. इसके कुछ ही देर बाद एसपी दलजीत सिंघ भी पहुंचे.
एसपी ने गंभीरता से घटनास्थल की जांच की. एसपी को बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि एटीएम के शटर में चार ताले लगे हुए थे. अपराधी शटर के ऊपरी भाग में लगे दो लोहे को काट कर अंदर प्रवेश कर गये और शीशे के लगे दरवाजा को तोड़ दिया. एटीएम के अंदर जाकर लॉकर व हैंडिल को भी काटा गया है. इसके बावजूद एटीएम नहीं खुली, तो पीछे से तोड़ने का प्रयास किया.
पर, अपराधी पैसा निकालने में सफल नहीं हो सके. प्रबंधक ने बताया कि इस घटना में एटीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. एसपी ने घटनास्थल की जांच करने के बाद बताया कि सीसी टीवी कैमरे की बदौलत अपराधी की पहचान की जा रही है. पटना से एसएफएल की टीम को बुलायी जा रही है.