Advertisement
मिल कर रहें, तभी होगा सूबे का विकास
औरंगाबाद के गोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सभा को किया संबोधित गोह (औरंगाबाद) : सभी संप्रदायों के लोग आपस में मिल कर रहें, तो भाईचारा बढ़ने के साथ सूबे का विकास तेजी से होगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को औरंगाबाद के गोह प्रखंड के बंदेया गांव में सुदर्शन जी […]
औरंगाबाद के गोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सभा को किया संबोधित
गोह (औरंगाबाद) : सभी संप्रदायों के लोग आपस में मिल कर रहें, तो भाईचारा बढ़ने के साथ सूबे का विकास तेजी से होगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को औरंगाबाद के गोह प्रखंड के बंदेया गांव में सुदर्शन जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित यज्ञ में शामिल होने के बाद एक सभा में कहीं. उन्होंने मगही में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि लोग ईमानदारी से अपना-अपना काम करें, तो विकास निश्चित है. रामायण की एक चौपाई ‘कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहिं सो तस फल चाखा’ का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि लोग अपना कर्म भूलते जा रहे हैं. यही कारण है कि स्थिति बिगड़ रही है.
आपस में झगड़ा करने से सिर्फ नुकसान ही होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों की आदत टांग खींचने की होती है, लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. सभा में मौजूद पीएचइडी मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह व वन एवं पर्यावरण मंत्री पीके शाही ने मुख्य रूप से विकास पर चर्चा की और गोह विधायक डॉ रणविजय कुमार के कार्यो की सराहना की.
सीएम आज सहरसा में
सहरसा : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बुधवार को सहरसा आयेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्यमंत्री सुबह पटना से उड़ान भरने के बाद करीब 9:40 मिनट पर सहरसा हवाई अड्डा पर उतरेंगे. इसके बाद सीधे परिसदन के लिए प्रस्थान करेंगे. परिसदन से साढ़े दस बजे बैठक स्थल विकास भवन पहुंचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement